Wednesday - 30 October 2024 - 1:57 AM

LIVE UP: अंतिम चरण में 56.84% मतदान, पीएम समेत 167 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर रविवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल समेत कुल 167 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

इन 13 सीटों पर इस बार 2014 के मुकाबले लगभग प्रतिशत ज्यादा वोट डाले गए। सातवें चरण के चुनाव में 56.84 फीसदी वोट पड़े जबकि 2014 में इन 13 सीटों पर 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उधर, आगरा उत्तर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में सिर्फ 39 फीसदी मतदान हुआ है। पीठासीन अधिकारी की डायरी से अंतिम मिलान के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी या कमी भी हो सकती है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज संसदीय सीटों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए।

महाराजगंज में सर्वाधिक 62.40 प्रतिशत वोट पड़े जबकि सबसे कम 52.50 प्रतिशत वोटिंग बलिया में हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक इन संसदीय क्षेत्रों में औसतन 56.84 प्रतिशत मतदान की सूचना है। आयोग का दावा है कि पीठासीन अधिकारी की डायरी से आंकड़ों के अंतिम मिलान के बाद वोटिंग प्रतिशत और बढ़ सकता है।

अंतिम चरण के मतदान में भी गर्मी का असर दिखा और तमाम वोटर घरों से नहीं निकले। आगरा उत्तर विधानसभा सीट के  उपचुनाव में तो सिर्फ 39 फीसदी वोट ही पड़ सके। सुबह मतदान तेज रहा लेकिन दोपहर में गर्मी की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी रही। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में वोटरों में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में मतदान शुरू होने केबाद 150 ईवीएम व 334 वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। मॉक पोल के दौरान 177 ईवीएम व 349 वीवीपैट बदली गई।

कहां कितनी हुई वोटिंग

 जिला                     फीसदी  महाराजगंज :         62.40%

गोरखपुर :             57.38 %

कुशीनगर :            56.24%

देवरिया :               56.02%

बांसगांव :              55.00%

घोसी :                  56.90%

सलेमपुर :              54.60%

बलिया :                52.50%

गाजीपुर :              58.10%

चंदौली :                57.26%

वाराणसी :            58.05%

मिर्जापुर :              60.20%

राबर्ट्सगंज :          54.29%

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज रविवार को सांतवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में उत्तर प्रदेश में 13 सीटों के लिए 11 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।

वाराणसी में संत अतुलानंद बूथ पर बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के वजह से वोटर वोट नहीं डाल पाए हैं।

पंजाब के बटिंठा के तलवंडी साबो में बूथ संख्या 122 पर हिंसा के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया।

दोपहर 2 बजे तक मतदान

महाराजगंज 41.81 फीसदी, गोरखपुर 38.04 फीसदी, कुशीनगर 35.49 फीसदी, देवरिया 36.64 फीसदी, बांसगांव 37.27 फीसदी,  घोसी 37.26 फीसदी, सलेमपुर 34.68 फीसदी, बलिया 35.26 फीसदी, गाजीपुर 35.69 फीसदी, चंदौली 35.48 फीसदी, वाराणसी 37.34 फीसदी, मिर्जापुर 37. 15 फीसदी, रॉबर्ट्सगंज 38.33 फीसदी में दो बजे तक मतदान हुआ है।

गोरखपुर में कैम्पियरगंज क्षेत्र के नेनसर में बूथ संख्या 314 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार  किया है। रेलवे क्रॉसिंग से रास्ता बंद होने से नाराज गांव के लोगों ने अभी तक मतदान नहीं शुरू किया।

घोसी में मोहम्दाबाद के बरहदपुर गांव में रास्ता ना होने पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार किया। उप निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों से बात की, मनाने के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे हैं।

गोरखपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत

गोरखपुर में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी राजाराम की मौत हो गई। पहले इलेक्शन ड्यूटी पर उनकी तबीयत बिगड़ी जिसकी बाद उनकी जान चली गई। पीठासीन अधिकारी को अस्थमा की शिकायत थी। घटना पिपराइच थाना के बेला-कांटा बूथ संख्या 381 की है। पीठासीन अधिकारी राजाराम रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर के सतर्कता विभाग में तैनात थे।

400 से ज्यादा सीटें

यूपी के सीएम ने गोरखपुर में बूथ संख्या 246 पर अपना वोट डाला। योगी ने वोटिंग शुरू होते ही अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार बनने का दावा किया। उन्हें वोटिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया गया।

इसके बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि भाजपा अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने एक और आंकड़ा भी दिया। योगी ने दावा किया कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

ये भी पढ़े: LIVE: 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, ममता के गढ़ में फिर चुनावी हिंसा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी-अपना दल (एस) की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के सेंट मेरी स्कूल में वोट डाला।

ये भी पढ़े: आखिरी चरण की 13 सीटों की लड़ाई, जाति पर आई

राजनाथ सिंह के रिश्तेदार नहीं डाल पाए वोट

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के कई इलाकों में मतदाता सूची में नाम ना शामिल होने से वोटर नाराज है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार और सोनभद्र जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, जिससे वह मतदान नहीं कर पाये।

मतदान शुरू होते ही चंदौली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आयी। यहां के तारा जीवनपुर गांव निवासी कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनके उंगली में जबरदस्ती स्याही लगा दिया गया। हाथ में 500 रुपया भी थमाया और कहा कि वोट भाजपा को डालना। आज जब वो वोोट डालने आए  उंगली स्याही देख कर अधिकारियों ने उन्हें मतदान करने से रोक दिया।

ये भी पढ़े: चंदौली में बीजेपी नेताओं पर आरोप, दलित वोटरों की ऊँगली पर जबरन लगाई स्याही

बताते चले कि इस चरण में कुल 2.36 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 167 उम्मीदवारों में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10, बसपा के 5, सपा के 8, सीपीआई के 4 व शेष अन्य दलों के या निर्दलीय हैं. इनमें 13 महिला उम्मीदवार हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com