जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन की पहली खुराक देने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर था लेकिन दूसरी खुराक के मामले में यूपी पिछड़ गया है. दूसरी खुराक में पिछड़ जाने के बाद केन्द्र सरकार ने यूपी सरकार का जवाब तलब किया है. केन्द्र की चिट्ठी आने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार तेज़ी से सक्रिय हो रही है और वैक्सीनेशन को लेकर अपनी रणनीति बदलने की तैयारी कर रही है.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन के मामले में वह गाँव में ज्यादा ध्यान दें. जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह गाँव को तीन श्रेणियों में बाँट दें. पहली श्रेणी में वह लोग रखे जाएं जो एक डोज़ लगवा चुके हैं. दूसरी श्रेणी में दोनों डोज़ लगवाने वाले और तीसरी श्रेणी में वह लोग जिन्हें अभी एक भी डोज़ नहीं लगी है. पहली नवम्बर से अभियान तेज़ किया जाए और श्रेणी देखकर इलाकों में वैक्सीनेशन के इंतजाम किये जाएं.
यह भी पढ़ें : बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए
यह भी पढ़ें : लालू ने कांग्रेस से पूछा क्या हारने के लिए दे दें सीट
यह भी पढ़ें : डेंगू को हराने में बड़ा कारगर है पपीते का पत्ता
यह भी पढ़ें : आर्यन ड्रग्स केस में सनसनीखेज खुलासा, 18 करोड़ में डील कराने को कहा गया
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर ध्यान दें तो वैक्सीन की खुराक 65 फीसदी लोगों को मिली है जबकि दूसरी खुराक लेने वाले सिर्फ 20 फीसदी लोग ही हैं. जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह लेखपालों से आंकड़ा तैयार करवाएं और तैयारी इस तरह से करें कि वैक्सीन हर व्यक्ति तक पहुँच जाए ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.