Saturday - 26 October 2024 - 3:41 PM

UP : खाकी का असर हुआ कम, दबंगों ने पूर्व विधायक की ले ली जिंदगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म होता दिख रहा है। आलम तो यह है कि अब अपराधी खुलेआम कानून को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां पर जमीन के विवाद के मामले में दबंगों ने पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा को लात घूंसे लाठी-डंडों से इतना पीटा की उनकी मौत हो गई है।

इतना ही नहीं इस पूरे विवाद में उनके बेटे को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उनकी भी जमकर पिटाई की है। पूरा मामला लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जमीन के विवाद में दो पक्षों में कहा-सुनी हो गई और बाद में ये मारपीट में बदल गई। इसमें एक पक्ष पलिया का और दूसरा पक्ष पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कोरोना से ज्यादा खतरनाक है यह वायरस

जमीन की कब्जेदारी को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। मारपीट के दौरान विधायक की हालत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योकि विधायक की मौत रास्तें में हो गई।

ये भी पढ़े: संविधान के मूल अधिकारों के लिए लड़ने वाले इस शख्स का निधन

ये भी पढ़े: अब मायावती ने राजस्थान सरकार से क्यों कहा ‘न्याय दे’

इस पूरे मामले में पुलिस की कुछ और कहना है। पुलिस के अनुसार विवाद के दौरान पूर्व विधायक को हार्टअटैक पड़ा। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं पूर्व विधायक के पुत्र ने उनकी पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप है। लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा से निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना तीन बार के विधायक रहे है।

ये भी पढ़े: ट्रंप को लेकर क्या बोली ओसामा बिन लादेन की भतीजी

ये भी पढ़े: राहुल की ‘अर्थव्यवस्था पर बात’: कहा- GST मतलब आर्थिक सर्वनाश

एसपी सतेंद्र कुमार इस पूरी घटना पर बयान दिया है और मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व विधायक की मौत विवाद के दौरान गिरने से हुई है। एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना और समीर गुप्ता पुत्र किशन लाल गुप्ता व राधेश्याम गुप्ता के बीच विवादित जमीन के कब्जे को लेकर वाद विवाद हुआ था।

ये भी पढ़े: Corona Update : टूटे सारे रिकॉर्ड, दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत

ये भी पढ़े: तो क्या यूपी में बढ़ने वाली है बिजली कटौती

विवाद के दौरान निर्वेन्द्र मिश्रा गिर गए थे,उन्हें सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। विवादित जमीन समीर गुप्ता के नाम से थी, जिसके कब्जे को लेकर निर्वेन्द्र मिश्रा द्वारा विरोध किया जा रहा था।
इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का मौहाल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com