जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और सपा के राष्टï्रीय प्रवक्ता राजीव राय के घर शनिवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी 12 गाडिय़ों के काफिले लेकर पहुंचे हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है।
जहां-जहां आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। लिहाजा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
धड़ाधड़ छापे की कार्रवाई के तहत शनिवार की सुबह मऊ में आयकर विभाग की टीम सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पहुंची।
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली में खुले सभी सरकारी स्कूल
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में ऐतिहासिक मंदिर का राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें : ‘स्किन-टू-स्किन’ टच का विवादित फैसला देने वाली जज का डिमोशन
इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक टीम ने उनके घर पर छापेमारी की। वहीं जैसे ही इसकी भनक सपा कार्यकर्ताओं को लगी वह राजीव राय के घर के बाहर जमा होने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
वहीं छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।
सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची।
दरअसल, राजीव राय पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबिल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप हैं। वो विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे।
यह भी पढ़ें : इस अमेरिकी रिपोर्ट में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की खुली पोल
यह भी पढ़ें : पाक को झटका, वन डे सिरीज खेले बिना ही वापस लौटेगी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम
वहीं लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर को बारीकी से खंगाला।
इसके अलावा अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी आयकर की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।