स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेहद शर्मनाक घटना देखने को मिली है। पता चला है कि एक पति ने बेहद घटिया काम किया है। दअरसल पति ने पहले तो ससुरालवालों से दहेज के लिए मोटी रकम यानी करीब दो करोड़ रुपये मांग की और फिर पत्नी का नहाते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा : कांग्रेस के सात सांसद निलंबित
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीडि़त महिला की तहरीर पर पति व ससुरालीजनों समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला काफी पुराना बताया जा रहा है। तिलक नगर निवासी महिला की शादी 11 साल पहले स्वरूप नगर में हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही मामला दहेज तक जा पहुंचा। पत्नी के अनुसार शादी में पांच करोड़ उसके घरवालों ने खर्च किया लेकिन इसके बावजूद और पैसा मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों नाराज है लोकसभा स्पीकर?
इतना ही नहीं पति ने व्यापार का बहाना बनाकर दो करोड़ रुपये मांग की थी। पैसा न मिलने पर पत्नी का आरोप है कि उसे इस वजह से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। पत्नी के घरवालों ने लड़के को स्वरूप नगर में मकान और कार भी खरीदकर दी थी लेकिन पति तब भी और पैसों की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें : ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर घटाया
पत्नी ने आरोप लगाया है कि जब पैसा नहीं मिला तो पति ने एक दिन चोरी से नहाते हुए वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। इसके बाद पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में कर की। इस केस में पति, सास-ससुर और दोनों मामा के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी गई है।