जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती निकली है। ऐसे में युवा वर्ग काफी उत्साहित है और सबसे अच्छी बात ये हैं कि कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में स्पोर्ट्स कोटा से चयन किया जाएगा।
इसको लेकर नोटिफिकेशन भी सामने आ चुका है। कई लोगों के जहन में सवाल उठता है कि स्पोर्ट्स कोटा से पुलिस फोर्स में नौकरी कैसे मिलती है? और स्पोर्ट्स कोटा से सेलेक्शन कैसे होता है?
इसके साथ कैसे वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन भी आप फॉर्म भर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्पोर्ट्स कोटा से पुलिस में नौकरी कैसी मिलती है और इसमें कौन-कौन से खेल शामिल होते हैं और पूरी प्रक्रिया क्या होती है। इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा पद के लिए खिलाडिय़ों का चयन उनके चयन खेल कौशल परीक्षण और सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बाद होता है।
इसके साथ जिस खेलों को शामिल किया गया उसके लिए मांगा गई योग्यता आपके पास होनी चाहिए। जो भी खिलाड़ी इसमें भर्ती होने के लिए तैयार होते हैं, उनके लिए राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर/सीनियर, अखिल भारतीय अंतर राज्य चैम्पियनशिप सीनियर में खेलना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल अंडर-19, राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-19, अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हों।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 546 पदों पर भर्तियां होंगी।
तीरंदाजी
एथलेटिक्स
बैडमिंटन
बॉल-बेडमिंटन
बास्कोटबाल
बॉक्सिंग
साइक्लिंग
घुड़सवारी
फुटबॉल
गोल्फ
जिम्नास्टिक
हेन्डबॉल
हॉकी
जूडो
कराटे
कयाकिंग और केनोइंग
खो-खो
पावर-लिफ्टिंग
राइफल शूटिंग
टेबल टेनिस
स्विमिंग
तायक्वोंडो
टेनिस
वालीबॉल
वेटलिफ्टिंग
कुश्ती, आदि
मेडल और सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बाद अंतिम रूप से नियुक्त उम्मीदवारों का वेतन 5200 से 20200 रुपए तक तय होता है। इसमें चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा भी देनी होती है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट देना होता है। इसमें एक बात जानना बेहद जरूरी है कि फिजिकल टेस्ट उनके स्पोर्ट्स के अनुसार लिया जाता है।
स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से भारत सरकार, भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, सेंट्रल और स्टेट पुलिस फोर्स में, सरकारी बैंक, यूनिवर्सिटी, पीएमयू समेत कई सरकारी सेक्टरों में भर्तियां होती हैं। इस कोटा के माध्यम से उन खिलाडय़िों की भर्तियां होती हैं, जिन्होंने मांगे गए स्पोर्ट्स का सर्टिफिकेट जमा किया होगा।
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।