लखनऊ। मेजबान यूपी ग्रेस ने 32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा पर 1-0 की जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
विजयंत खंड गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दूसरे सेमीफाइनल में फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा ने नवल टाटा अकादमी ओडिशा को 4-0 से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
यूपी ग्रेस की टीम ने शुरू से तेज खेल दिखाया तो हरियाणा की टीम ने भी उनका बखूबी जवाब दिया। प्रतिद्वंद्वी डिफेंडर के द्वारा किए गए फाउल के चलते यूपी ग्रेस को 11वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर समद खान ने गोल दागते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद पूरे मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर कई अटैक किए। हालांकि दोनों ही टीमों के आला दर्जे के डिफेंस के चलते कोई गोल नहीं हो सका। अंत में यूपी ग्रेस ने 1-0 की जीत से फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा ने नवल टाटा अकादमी ओडिशा को 4-0 से शिकस्त दी। इस मैच में कड़ी टक्कर के चलते पहला गोल करने के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ा।
खेल के 40वें मिनट में फ्लिकर ब्रदर्स से नीरज ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए पहला गोल दागा। इसके पांच मिनट बाद फ्लिकर ब्रदर्स को पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर दमनदीप सिंह ने 45वें मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी। मैच का तीसरा गोल मानव ने 53वें मिनट में किया।
इसके बाद नवल टाटा अकादमी की डिफेंडर की गलती से 60वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को फ्लिकर ब्रदर्स के शुभदीप सिंह ने गोल में बदला। अंत में फ्लिकर ब्रदर्स ने 4-0 की जीत से फाइनल में जगह बना ली।
- कल के मैच (चार अप्रैल) : हार्ड लाइन मैच : नवल टाटा अकादमी ओडिशा बनाम हॉकी हरियाणा (सुबह 7:30 बजे)
- फाइनल : यूपी ग्रेस बनाम फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा (शाम 4:00 बजे)