जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। यूपी में कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी यूपी सरकार उठाएगी। इस बारे में सीएम ने महिला बाल विकास विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री योगी ने ये घोषणा बुधवार को अफसरों के साथ बैठक में की। चर्चा के दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि अब प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 91.40 फीसदी पहुंच गया है। यह यूपी सरकार की ट्रैस, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूले के बेहतर क्रियान्वयन का नतीजा है।
ये भी पढ़े:शिक्षा मंत्री के बयान पर क्यों भड़के अखिलेश यादव
ये भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया-वैक्सीन लेने के बाद कितने लोग हुए पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है जहां साढ़े चार करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 2 लाख 99 हजार 327 हुए टेस्ट किए गए। प्रदेश सरकार का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर रोज दो लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।
यूपी में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है। एक लाख 86 हजार सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। बड़ी राहत की बात है कि प्रदेश के 47 जिलों में कोविड मामलों का आंकड़ा डबल डिजिट में जबकि चार जिलों में सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।
ये भी पढ़े:PM मोदी ने किया हवाई दौरा, चक्रवात से हुए नुकसान का लिया जायजा
ये भी पढ़े: मायावती का आरोप- जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनों को नहीं मिल रही राहत