Wednesday - 30 October 2024 - 4:50 AM

स्वीडन कंपनी आईकिया नोएडा में करेगी पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीडन की फर्निशिंग कंपनी आईकिया के साथ शुक्रवार को बड़ा अनुबंध किया है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर नोएडा अथॉरिटी तथा आईकिया के बीच विनिमय समारोह आयोजित किया गया। आईकिया इसके तहत नोएडा में करीब पांच हजार करोड़ रुपया का निवेश करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के साथ शुक्रवार को आईकिया के समझौता के तहत कंपनी नोएडा में पांच हजार करोड़ से अधिक के निवेश लाएगी। कंपनी ने सेक्टर 51 में लगभग 12 एकड़ जमीन ली है। विकास और निर्माण कार्य कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नोएडा अथॉरिटी के साथ ही व आईकिया को भी शुभकामना तथा बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज भूमि हस्तांतरण एवं लीज डीड विनिमय समारोह के अवसर पर मैं दोनों संस्थाओं को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि आईकिया देश के सबसे महत्वपूर्ण स्थल नोएडा में निवेश को मूर्त रूप देने जा रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना अथॉरिटी क्षेत्र भारत में निवेश की सबसे अधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है। दुनिया के सबसे अच्छे निवेश के प्रस्ताव हमारे पास निरंतर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूत करने में सफलता अर्जित की है। इसके साथ ही साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश को भी आमंत्रित करने में सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़े : मुंबई में कोरोना नियम का उल्लंघन करने वालों को होगी जेल

ये भी पढ़े : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर क्या बोले अमित शाह

विश्व की विख्यात स्वीडन की घरेलू फर्निशिंग रिटेलर कंपनी आईकिया अपने भारत संचालन में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इसी के तहत नोएडा में पांच हजार करोड़ का निवेश हो रहा है। आईकिया ने इससे पहले हैरादाबाद में अपने स्टोर खोले हैं।

इसके बाद इनका नवी मुंबई में निवेश की योजना है। कंपनी के प्रतिनिधि ने इस अवसर पर कहा कि हमने एक अल्पकालिक उद्देश्य निर्धारित किया है कि 2022 तक भारत में हम कम से कम 100 मिलियन लोगों के पास अपने उत्पाद पहुंचा सकें। देश का पहला आइकिया स्टोर 2018 में हैदराबाद में खोला गया था। दुनियाभर में मशहूर स्वीडन का फर्नीचर मेगा स्टोर आईकिया अब नोएडा में अपना विस्तार करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com