न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार की किरकिरी हो रही है। इसको लेकर सूबे के सीएम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकते है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के हटने की कोई चर्चा नहीं है पर सूत्रों की माने तो यूपी के प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार को हटाया जा सकता है।
प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी को यूपी का नया प्रमुख सचिव (गृह) बनाया जा सकता है। कुछ अन्य परिवर्तनों की भी सुगबुगाहट है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एम. देवराज सीएम के सचिव हो सकते है। जबकि सीनियर आईएएस दीपक कुमार को प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) बनाया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने 17 आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादला किया था। इनमें सात जिलों के डीएम बदले गए थे। वहीं, दो मंडलों के मंडलायुक्त भी हटाए गए थे।
बता दें कि इन दिनों उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में है। रेप पीड़ित एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी है। जबकि इस हादसे में उसकी चाची और एनी रिश्तेदार की मौत हो गई है।
वहीं, इस हादसे की आहट दिल्ली तक पहुंच चुकी है और विपक्ष इस घटना को लेकर हमलावर हो गई है। वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट ने पीडिता के चाचा अंतिम संस्कार के लिए बेल दे दी है।यह बेल रात 12 बजे तक ही मिली है अंतिम संस्कार करने के बाद उनको फिर से जेल में जाना होगा।