जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: हमारे देश में 15 अगस्त हो या 26 जनवरी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में पूरे देश में जस्न का माहौल होता है। इस बार 15 अगस्त बेहद खास होने वाला है। लेकिन हर बार की तरह इस बार आप छुट्टी नहीं मना सकेंगे। दरअसल इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को लेकर बड़ा एलान किया हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे है। जिसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। इस बार हर घर में झंड़ा फहराया जाएगा। ताकि दुनियां देखती रह जाए।
15 अगस्त को किसी को भी नहीं मिलेगी छुट्टी
बता दे कि यूपी सरकार ने इस बार 15 अगस्त को मिलने वाले अवकाश को रद्द कर दिया है। 15 अगस्त को प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे। बता दें, 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है। इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा फहराना है। इसलिए हर व्यक्ति अपने तरीके से इस स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े। इस दौरान सभी के घरों, सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा। इसलिए ऐसा माहौल रहे कि पूरी दुनिया याद रखें। मुख्य सचिव ने स्वयंसेवी सगठनों से अपील की है कि ऐसे सामाजिक संगठन वर्षों से जनता के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं। इसलिए लोगों को इससे जोड़ें। खेल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत, तीज, त्योहार से जुड़े सभी आयोजनों को आजादी के अमृत पर्व से जोड़ें। इस बार खास बनाने के लिए हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा।
ये भी पढ़ें-लाइफ में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना बर्बाद हो सकता है कॅरियर
ये भी पढ़ें-iQoo 9T 5G फोन भारत में जुलाई के अंत में होगा लॉन्च, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश