Tuesday - 29 October 2024 - 2:54 PM

यूपी को मिले नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, चर्चित आईपीएस अमिताभ यश…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के नया अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी मिल गया है. यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ़ के साथ साथ एडीजी क़ानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अमिताभ यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है और अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

 

अमिताभ यश को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ज़िम्मेदारी दिए जाने का आदेश जारी हो गया है और उन्हें तत्काल अपना पद सँभालने के निर्देश दिए गए हैं. आईपीएस अमिताभ यश अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ़ की ज़िम्मेदारी सँभाल रहे थे, अब से उन्हें कानून व्यवस्था का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

अमिताभ यश मई 2017 से यूपी एसटीएफ के चीफ हैं. वे सरकार के करीबी अफसर माने जाते हैं. उन्हें राष्ट्रपति के दो गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 1993 बैच के एसबी शिरडकर, संजय सिंघल और 1994 बैच के अखिल कुमार भी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद के दावेदार माने जा रहे थे.

अमिताभ यश की अगुवाई में ही दुर्दांत डकैत ददुआ, विकास दुबे सहित तमाम शातिर अपराधियों का एनकाउंटर किया गया था. माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद का भी एनकाउंटर किया गया था. अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले आईपीएस अमिताभ यश ने बचपन से ही थाने-चौकी देखे हैं.

अमिताभ यश ने बहुत से एनकाउंटर किए, इनमें से कुछ ये इस तरह हैं- विकास दुबे और उसके साथियों का सफाया, चंबल घाटी में निर्भय गैंग का सफाया, ददुआ गैंग का एनकाउंटर, बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कार पलटने के नाम से मशहूर है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमिताभ के नाम 150 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com