जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ चुके हैं और अब केवल सातवां और आखिरी चरण के लिए चुनाव बचा हुआ है।
7वें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी जबकि दस मार्च को नई सरकार का गठन होगा। वहीं अंतिम चरण के लिए 613 उम्मीदवारों का भविष्य का फैसला होना बाकी है।हालांकि इस चरण में सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है और इसी चरण में दोनों की असली परीक्षा होनी है। इस वजह से राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
जहां एक ओर सपा और सहयोगी दलों के लिए आखिरी चरण काफी अहम है तो दूसरी ओर भाजपा के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी की असली परीक्षा इसी चरण में होनी है।
यह भी पढ़ें : हिंद-प्रशांत में नहीं होने देंगे यूक्रेन जैसा हाल : क्वॉड
यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने बताया कि कितनी खतरनाक हो सकती है कोरोना की चौथी लहर
सपा के सहयोगी दलों से सुभासपा और जनवादी पार्टी भी इस चरण में काफी मजबूत होने का दावा कर रही है जबकि बीजेपी के लिए यह चरण काफी अहम है क्योंकि पिछली बार भाजपा 10 सीटों में से केवल एक सीट ही जीत पाई थी।
यूपी के सातवें चरण में पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट, अब तक 7 की मौत
यह भी पढ़ें : …तो चीन को पहले से पता था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है?
आजमगढ़ और जौनपुर जिले को सपा का दबदबा है जबकि मऊ और गाजीपुर में उसके सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के प्रमुख संजय चौहान काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। बाकी जिले में बीजेपी और उसके सहयोगी अपना दल (एस) का दबदबा देखने को मिल सकता है।
इन 54 सीटों पर सोमवार को मतदान
सातवें चरण में मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर.