Thursday - 31 October 2024 - 8:40 PM

श्रीलंका सीरीज के लिए UP के तेज गेंदबाज शिवम मावी को भारतीय टीम में मिली जगह, मां बोलीं-सपना होने जा रहा है पूरा

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान मंगलवार को कर दिया गया है। इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पंत जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि वन डे सीरीज में तीनों खिलाड़ी शामिल है जबकि भुवनेश्वर कुमार और पंत को भी टीम में जगह नहीं दी गई। वहीं यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी को टीम में जगह दी गई है। ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया का वो हिस्सा बनेंगे।  

उनके सैलेक्शन पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। जुबिली पोस्ट ने जब उनके घर बात की तो उनकी मां ने बताया कि थोड़ी देर पहले शिवम का फोन आया था कि उसका टीम इंडिया में चयन हो गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीद थी कि उनका बेटा एक दिन इंडिया को खेलेंगा और आज वो सपना पूरा होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में खेलने का सपना उनके बेटा अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में अपना शानदार प्रदर्शन से वो पूरे देश का नाम रौशन करेंगे।

उन्होंने बताया कि शिवम इस वक्त पूरा फोकस अपने खेल पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा था कि उनका बेटा आज नहीं तो कल इंडिया को खेलेंगा।

शिवम मावी पर एक नज़र

24 वर्षीय युवा खिलाड़ी शिवम मावी है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दावेदारी मजबूत कर ली है।

उत्तर प्रदेश के लिए हाल ही में रणजी ट्रॉफी खेलते हुए. उन्होंने बंगाल के खिलाफ दोनों पारियों में 8 विकेट हासिल किए। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी इनके नाम 14 विकेट है जिस वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले इनका नाम चर्चा में आ चुका है।

उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी एक बार फिर अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को डराते नजर आयेंगे। उनको गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 करोड़ में खरीदा है।

मावी अपनी रफ्तार के साथ स्विंग के लिए जाने जाते हैं। इसके आलावा उनके पास बाउंसर, यार्कर जैसे तीर शामिल है, जो किसी भी बल्लेबाज को डराने के लिए काफी है। उन्होंने इस लीग में अबतक 32 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 31.4 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पलेट, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

भारत-श्रीलंका सीरीज़ का पूरा शेड्यूल

  • टी 20 सीरीज़ भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.
  • भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 5 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे.
  • भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.
  • वनडे सीरीज़: भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे: 10 जनवरी- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी.
  • भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: 12 जनवरी- ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
  • भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे: 15 जनवरी- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com