स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। अखिलेश ने योगी को कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में अंधेरनगरी, चौपट राजा की कहावत लागू हो रही है।
अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार खोखले दावे कर रही है और प्रदेश में कोई ऐसा दिन नहीं है जब जब हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं न होती है। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ में एक किशोर को घर से उठाकर पुलिस चौकी में बंद रखा गया।
निर्दोष से जुर्म जबरन कुबूलवाने के लिए उसको बर्बरता से पीटा गया और बूट से पैर कुचल डाले गए। इतना कुछ होने के बावजूद योगी राज में सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। कुल मिलाकर देखा जाये तो चुनाव में हार के बाद अखिलेश काफी दिनों तक चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब अखिलेश ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिलेश ने इशारों में कहा है कि सूबे में कानून नाम कोई चीज नहीं रह गई और अपराधी लगातार सूबे में वरदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इसपर कुछ नहीं करती है।