जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। इस वजह से यहां पर राजनीतिक पारा लगातार बढ़ रहा है। सपा से लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है जबकि बीजेपी भी दोबारा सत्ता हासिल करने का सपना पाल रखा है।
इतना ही नहीं बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई। उधर महाराष्ट्र की सत्ता में अहम रोल अदा करने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
जानकारी मिल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। यूपी की सियासत में लगातार चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।
अब खबर है कि एनसीपी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने देश के एक बड़े न्यूज चैनल से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए हम मुख्य विपक्षी दलों के साथ जाएंगे और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे।
यह भी पढ़ें : पोर्नोग्राफी मामले में खुलासा, टॉपलेस, न्यूड सीन्स शूट से पहले …
यह भी पढ़ें : पूनम पांडे से लेकर शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा से खास कनेक्शन
उन्होंने बताया है कि गठबंधन को लेकर शरद पवार और अखिलेश यादव के बीच फोन पर बातचीत पहले ही हो चुकी है लेकिन कितनी सीटों पर शरद पवार की पार्टी अपनी दावेदारी पेश करेगी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन केके शर्मा ने कहा कि जो भी दल समान विचारधारा के होंगे, उनके साथ हम गठबंधन करेंगे।
यह भी पढ़ें : कुंद्रा को पहले ही हो गया था गिरफ्तारी का अंदाजा, इसलिए किया था ये काम
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : स्पेन से मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन का नया राग, कहा-अमेरिका की लैब से…