जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है। लगातार इसको लेकर बैठकों का दौरा जारी है।
इतना ही नहीं बीजेपी के कई बड़े नेता यूपी का दौरा कर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए। दूसरी ओर योगी आदित्यानाथ भी दोबारा सीएम बनने का सपना देख रहे हैं और लगातर मेहनत कर रहे हैं।
वहीं यूपी में चुनाव में सोशल मीडिया के रोल को लेकर अभी से चर्चा होने लगी है। ऐसे में सूबे की राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने को भी तैयार है।
जानकारी मिल रही है मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया को लेकर बीजेपी आईटी सेल को कुछ खास निर्देश दिये हैं। उन्होंने सोशल मीडियो को लेकर कहा है कि ये एक बेलगाम घोड़ा है, ऐसे में इसपर भी लड़ाई लडऩे के लिए सभी को तैयार रहना होगा।
इस दौरान सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सर्तक रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर वह सतर्क नहीं रहेंगे तो प्रेस के लोग उन्हें मीडिया ट्रायल्स का शिकार बना सकते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार खबर के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि टीवी चैनल्स और न्यूज पेपर्स को चलाने वाले लोग औद्योगिक घराने से आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है।
यह भी पढ़े : राज कुंद्रा को नहीं मिली रिहाई, अभी जेल ही रहेगा ठिकाना
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति
टीवी और अखबारों की चीजों पर नियंत्रण करने वाले लोग मौजूद हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी व्यवस्था नहीं है। योगी ने आगे कहा कि इसलिए बेलगाम घोड़ों को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास उस तरह का प्रशिक्षण और उस तरह की तैयारी होना जरूरी है।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
बता दें कि यूपी में अगले साल चुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यूपी चुनाव को लेकर अच्छी-खासी चर्चा देखने को मिल रही है।