Tuesday - 29 October 2024 - 11:28 AM

योगी के ‘गर्मी शांत कर दूंगा’ पर जयंत बोले-जनता इस बार BJP की चर्बी उतार देगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुब़ान और तेज होती जा रही है। आलम तो यह है कि राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।

इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं की जुब़ान फिसलती नजर आ रही है। इतना ही नहीं एक दूसरे पर जमकर भड़ास भी निकाली जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 10 मार्च के बाद गर्मी जल्दी शांत हो जाएगी।

अब योगी के बयान पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने तगड़ा जवाब देते हुए कहा है कि ‘नल के बटन को इतना दबाना कि भाजपा नेताओं की जितनी चर्बी चढ़ गई है वो सब उतार देना।’ राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव चिन्ह नल है।

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में गर्मी दिख रही है। योगी ने कहा कि गर्मी जल्दी शांत हो जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं मई और जून में भी शिमला बनाना जानता हूं।

योगी परजयंत चौधरी का जोरदार हमला

जयंत चौधरी ने कहा, ”1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था। बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा।” उन्होंने आगे कहा, ”योगी बाबा जो कह रहे हैं, किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, (सिर पर हाथ फेरते हुए) इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।”

जयंत चौधरी ने कहा, ”ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com