जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से मेनिफेस्टो जारी किया।
भारतीय जनता पार्टी के इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं।
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आज जब मैं 2022 के संकल्प पत्र की घोषणा करने के लिए आप के सामने उपस्थित हूं, तब मुझे उत्तर प्रदेश के 5 साल पहले का दृश्य याद आता है।
शाह ने कहा कि 2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिसमें से 92 फीसदी संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फिर आपके सामने 2022 का संकल्प पत्र लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत
यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि ये बीजेपी की कार्यसंस्कृति है कि हम जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं। वहीं बीजेपी की घोषणा पत्र की बात करें तो इसमें हर परिवार में कम से कम एक को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देने का वादा किया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रतिबद्धता जताई गई है।
संकल्प पत्र की बड़ी बातें
बीजेपी ने अपने इस मेनिफेस्टो को लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 नाम दिया है। इसमें छात्रों , किसानों, महिलाओं से खास वादा किया गया है।
छात्रों के लिए क्या है संकल्प पत्र में
- लोक प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा
- 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटने का वादा
- सभी ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
घोषणा पत्र में किसानों के लिए क्या
बीजेपी के संकल्प पत्र में 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना की बात कही गई है।
- सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
- गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान और देरी पर ब्याज सहित भुगतान
- 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों पर रूस्क्क देने के लिए 1 हजार करोड़
- निषादराज बोट सब्सिडी योजना का ऐलान
महिलाओं के लिए क्या है खास
- कॉलेज जाने वाली सभी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा
- मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ का ऐलान
- हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये हर महीने पेंशन
- उज्जवला के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली में 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त
- कन्या सुमंगला योजना में मिलने वाली राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा
- गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
- 3 नई महिला बटालियन
- सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
- 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
- UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
- 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
- महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद
- लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या को डबल करने की बात
यह भी पढ़ें : UP चुनाव में अखिलेश को मिला ममता का साथ
यह भी पढ़ें : गंगा में तैरते हुए शवों पर मोदी सरकार का कबूलमाना ! लेकिन आंकड़ा नहीं है