Saturday - 2 November 2024 - 4:40 PM

UP Elections : अखिलेश और जयंत ने CM की भाषा पर उठाया सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उनके साथ आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी नजर आ रहे हैं।

अखिलेश और जयंत चौधरी की जोड़ी से बीजेपी भी थोड़ी डरी हुई नजर आ रही है। बीजेपी ने कई बार जयंत चौधरी को अपने पाले में करने की कोशिश की है लेकिन हर बार उनको जयंत चौधरी ने करारा जवाब दिया है।

जयंत चौधरी ने भाजपा की इस पेशकश को ठुकरा दिया था और कहा था कि बीजेपी हताशा में है, इसलिए ऐसा कह रही है। जयंत चौधरी और अखिलेश यादव इसके बाद कई बार साझा प्रेस कॉन्फ्ऱेंस कर चुके हैं और बीजेपी पर हमला जारी रखा है।

इसके साथ ही अखिलेश और जयंत दोनों मिलकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं है। वो सिर्फ समाजवादी पार्टी के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं। न्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी ने पैदल कर दिया। किसने नहीं देखा कि दिल्ली वाले चार पहिया गाड़ी में जा रहे थे, और इन्हें पैदल चलाया गया. इस बार बाबा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। हम दो नौजवान वो हैं, जिन्हें विरासत में किसानों की लड़ाई मिली है. उन्हें दुख इस बात का है कि हम दोनों मिलकर उनका सूपड़ा साफ कर रहे हैं।

सीएम योगी के गर्मी उतारने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने खुलकर बात की है और योगी पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा बदली है पता नहीं क्यों बदल रही है।

पहले चरण में जो लोगों ने हवा चलाई है मुख्यमंत्री को समझ नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री कंप्रेसर हैं क्या जो ठंडा कर देंगे। ये लोग कह रहे हैं गर्मी उतार देंगे, हम गर्मी नहीं भर्ती खोलेंगे।

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं आज तक ऐसी भाषा देखी नहीं । जयंत चौधरी ने कहा कि,हमारा खून गर्म है देश के रक्षा के लिए, वो जितना धमकी देंगे उतना हम एक होंगे। किसानों और नौजवानों को फैसला लेना है। ये वो सरकार है जिसने कीलें बिछाई थीं। बजट में कुछ भी नहीं है, वित्त मंत्री का भाषण पीएमओ से लिखा जाता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि, बुलंदशहर की घटना पूरे उत्तर प्रदेश को चिंतित कर रही है। भाजपा बार-बार कह रही कानून व्यवस्था सब से आगे है, आप के जिले में जो घटना हुई वो हाथरस की याद दिला रही है। बुलन्दशहर के अपराधी अभी भी घूम रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com