जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अब बेहद कम दिन का वक्त रह गया है। समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लगातार जनता के बीच अखिलेश यादव जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने छोटे दलों के साथ गठजोड़ किया है लेकिन कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) के साथ उनका अब तक तालमेल सही नहीं बैठ सका है। जानकारी मिल रही है दोनों के चुनावी गठजोड़ में दरार आ गई है।
सीटों को लेकर दोनों के बीच अब तक सहमति नहीं बन सकी है और शनिवार की शाम को हुई बातचीत भी कोई नतीजे तक नहीं पहुंची है। बातचीत विफल होने के बाद कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) के नेताओं ने दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Ind vs Eng U19 WC Final : बाना ने धोनी की तरह छक्का जड़कर टीम इंडिया को बनाया चैंपियन
हालांकि अब भी गेंद अखिलेश यादव के पाले में हैं और उम्मीद की जा रही है मामला वक्त रहते सुझला लिया जायेगा। अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता गगन प्रकाश यादव ने इस मामले पर कहा है कि सपा के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई।
यह भी पढ़े : Video : जब कांग्रेस के रोड शो में मोदी-योगी के नारे लगे पर प्रियंका ने BJP वर्कर को …
जिसमें सपा नेता सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्व में हुई बातों से पीछे हट गए। गगन प्रकाश का कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बताया जा रहा है कि सपा ने प्रयागराज (पश्चिम) से प्रत्याशी उतारने का एलान किया है।
माना जा रहा है कि इसके बाद से अद (कमेरावादी) के साथ उसकी बात बिगड़ गई है और सपा द्वारा दी गई सभी सीटों को वापस कर दिए जाने की बात कही थी। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव पर इस पर क्या फैसला लेते हैं।