Saturday - 2 November 2024 - 6:01 PM

UP Election : तो क्या लखीमपुर में ईवीएम में साइकिल के बटन पर डाला फेवीक्विक?

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत वोटिंग होने की खबर है जबकि हरदोई में सबसे कम तो पीलीभीत में सबसे ज्यादा लोगों ने किया मतदान हुआ है।

उधर लखीमपुर खीरी में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में किसी शरारती शख्स ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया।

इस वजह से काफी देर तक मतदान नहीं हो सका है और लोगों में गुस्सा है। उधर सपा ने आरोप लगाया कि फेवीक्विक की वजह से उसके प्रत्याशी का बटन नहीं दब रहा था। इसके बाद प्रशासन जागा और उसने फौरन ईवीएम मशीन को बदला है और फिर जाकर वोटिंग शुरू हो सकी।

यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : यूपी वोटिंग : लखनऊ में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा ये खास गिफ्ट

यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध

पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बातचीत में आरोप लगाया कि किसी ने ईवीएम में उनके नंबर के बटन पर फेवीक्विक डाल दिया। इस वजह से बटन दब नहीं रहा था।

उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से गई गई तब कार्रवाई हुई और मतदान शुरू किया जा सका। कहा जा रहा है कि करीब-करीब डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका है। सपा प्रत्याशी ने मांग कि ईवीएम में फेवीक्विक डालने वाले के खिलाफ सीसीटीवी के जरिए पहचान कर कार्रवाई की जाए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com