जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। तीसरे चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। 59 सीटों पर कौन से चेहरे जीतकर विधानसभा में कदम रखेंगे इसका फैसला दो करोड़ 16 लाख मतदाता करेंगे। करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के एसपी बघेल से है। बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे हैं। वह इस समय केन्द्र में मंत्री हैं।
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की सीट पर भी ही मतदान हो रहा है। शिवपाल इटावा की जसवंतनगर सीट से मैदान में हैं। शिवपाल इस सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछले सभी पांच चुनाव उन्होंने जीते हैं। उधर शिवपाल यादव ने रविवार की सुबह इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत उनका आशीर्वाद लिया है। शिवपाल यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं।
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/F2Gjtu1pkU
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 20, 2022
उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, कि हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि वह बढ़ चढक़र समाजवादी के पक्ष में वोट करें. मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी। अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें।
नेताजी के साथ शिवपाल की ये ताजा फोटो बहुत कुछ बयां कर रही है।ये फोटो इसलिए खास है क्योंकि हाल में बीजेपी ने शिवपाल यादव को लेकर तंज किया था। दरअसल लम्बे समय बात मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश एक साथ नजर आये तो बीजेपी ने मुलायम की कुर्सी के हत्थे पर बैठे शिवपाल सिंह यादव को व्यंग्य का जरिया बना दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिवपाल यादव को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली। दुर्गति का जीता जगता नमूना कोई है तो शिवपाल यादव हैं। शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को वही तस्वीर लगाते हुए पलटवार करते हुए कहा था कि इटावा की तस्वीर देखकर भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है। 10 मार्च तक इंतजार करिये भाजपा साफ हो जायेगी।
लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य पूरा करते हुए मैंने अपना मत दे दिया।
मेरा मत यूपी की तरक्की व खुशहाली के लिए है।
मेरा मत समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधित्व वाला नया यूपी बनाने के लिए है।
यूपी के सम्पूर्ण विकास में दें योगदान,
अधिक तादाद में करें मतदान।
अपना अमूल्य मत अवश्य दें। pic.twitter.com/5gKtQ3qdLX— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 20, 2022
इस तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलिमा कटियार, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुशीद, रामवीर उपाध्याय और कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की प्रतिष्ठा दांव पर है।