कल होगा फैसला : सुबह आठ बजे से यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके आधे घंटे बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे ….
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव खत्म हो गया है और सूबे में नई सरकार के गठन को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई है। चुनाव खत्म होने के बाद सपा से लेकर बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं।
हालांकि चुनाव परिणाम कल यानी दस मार्च को आयेंगे। एग्जिट पोल्स भी सामने आ गया है। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में बताया गया है कि यूपी में फिर से कमल का फूल खिलने जा रहा है लेकिन सपा की साइकिल की रफ्तार पहले से तेज होगी।
नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि ये भी बड़ा सवाल यह है कि एक्जिट पोल्स सही होगा या नहीं ये तो दस मार्च को पता चलेगा। चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतगणना को लेकर कमर कस ली है और उसकी तैयारियां पूरी है।
इस दौरान काउंटिंग के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त दिखती मिल रही है लेकिन सपा को उम्मीद है कि साइकिल की हवा में बीजेपी उड़ जायेगी।
इतना ही नहीं सपा ने काउंटिंग को लेकर खास तैयारी की है। सपा से मिली जानकारी के अनुसार हर मतगणना स्थल पर दो-दो वकीलों को साथ रखा है अगर कोई विवाद होता है तो कानूनी पहलू से उसे निपटा जाये।
चरणवार मतदान प्रतिशत
- पहला चरण : 62.43
- दूसरा चरण : 64.66
- तीसरा चरण : 62.28
- चौथा चरण : 62.76
- पांचवां चरण : 58.35
- छठा चरण : 56.43
- सातवां चरण : 57.53
- 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई
- दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हुई
- 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई
- चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोटिंग हुई
- पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर वोटिंग हुई
- छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई
- सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हुई
- अब 10 मार्च को मतों की गिनती होगी