जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी हाल में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी। इसके बाद पहलवान और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट की कार पर हमला हुआ था।
अब जानकारी है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार की शाम हमला किया गया।
हमला इतना खतरनाक था कि एसपी सिंह बघेल किसी तरह से बाल बच गए है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया है। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंचा है लेकिन हमला करने वाले लोग पहले ही वहां से फरार हो गए है।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल अपने काफिले के साथ यहां पर जनसंपर्क के लिए जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने अचानक से उनकी गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुल्लापुर में जा रहे थे। गांव के बाहर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इस पूरी घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इसे लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर स्क्क सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना,असली चरित्र दिखाया है,कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी !
मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना,असली चरित्र दिखाया है,कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 15, 2022
एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो,आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है,क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!