जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल सीट पर कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने वॉकओवर देने का देने का बड़ा कदम उठाया है।
वहीं शिवपाल यादव की जसवंतनगर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। हालांकि कांग्रेस ने पहले अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा था लेकिन मंगलवार को नामांकन करने से रोक दिया है।
ऐसे में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारा है। अखिलेश यादव व शिवपाल यादव को वॉकओवर दे दिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बृज क्षेत्र के प्रभारी रोहित चौधरी ने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से बातचीत में इस बाद का एलान करते हुए कहा है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारा जायेगा।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय बजट ‘अमृत काल’ के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है : वित्त मंत्री
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री ने किए ये 10 बड़े ऐलान, जानिए किस सेक्टर को क्या मिला
इसके साथ अखिलेश-शिवपाल को कांग्रेस ने वॉकओवर देने का फैसला किया है। करहल-जसवंतनगर सीट से प्रत्याशी हटाने का फैसला किया गया है। उन्होंने यह भी बाताया है कि करहल और जसंवतनगर दोनों ही सीट पर सपा को कांग्रेस समर्थन करेगी।
यह भी पढ़ें : देश के इन 7 राज्यों में आज से खुल रहें स्कूल
जानकारों की माने तो समाजवादी पार्टी भी गांधी परिवार के खिलाफ अमेठी और रायबरेली संसदीय सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है। इस वजह से कांग्रेस ने इसलिए यह कदम उठाया है।
सपा ने 2009 में भी गांधी परिवार के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था। इसके बाद कांग्रेस ने भी सपा मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव और आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा था। इतना ही नहीं डिंपल यादव के खिलाफ कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी कन्नौज सीट नहीं उतारा था।