Monday - 28 October 2024 - 2:43 AM

UP Election: सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।

नामांकन के लिए जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक जनसभा को भी संबोधित किया।

नामांकन करने से पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने अपने साथियों के साथ एक मुकुट और माला के साथ योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें :   बीजिंग शीत ओलंपिक का हुआ आगाज, 91 देश ले रहें हिस्सा

वे मुख्यमंत्री को टीका करने के लिए सवा किलो का सोने का थाल लेकर आईं थी। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ के जीत की दुआएं भी मांगी।

इस हाई प्रोफाइल सीट पर योगी के नामांकन को लेकर सुरक्षा के भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान नामांकन कार्यालय में आतंकवादी विरोधी दस्ता भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, और गिरेगा पारा

यह भी पढ़ें : NEET PG की परीक्षा टली

नामांकन से पहले योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पांच वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने सभी की अपेक्षाओं पर उतरने का प्रयास किया है। आज प्रदेश में कोई राजनीतिक दल बीजेपी के कार्य की बुराई नहीं कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी का सानिध्य मिल रहा है।

यूपी में बीजेपी इस बार 300 का आँकड़ा पार करने वाली है- शाह

गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले आयोजित BJP  की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि BJP 300 का आँकड़ा पार कर रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हाथ उठाइए और मेरे साथ बोलिए कि BJP इस बार 300 का आँकड़ा पार कर रही है।’’

शाह ने कहा- BJP इतिहास दोहराने वाली है, 2014, 2017 और 2019 में जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में विकास का रास्ता अख़्तियार किया है।’’

‘’हम ये ऐतिहासिक निर्णय करके नामांकन भरने जा रहे हैं कि हम 300 सीटें पार करेंगे।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com