जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में प्रत्याशियों के नामों का खुलासा भी अब होता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी से लेकर बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान करना शुरू कर दिया है।
दोनों पार्टियां अपने राजनीतिक समीकरण और मजबूत करने में पूरा ध्यान लग दिया है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों एक और लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में 24 लोगों का नाम शामिल है। समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह को टिकट दिया है जबकि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया है। वहीं रानीगंज सीट से आरके सिंह को टिकट दिया है। बात अगर गोरखपुर सीट की जाये तो समाजवादी पार्टी ने सभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है।
इनको मिला टिकट
- सपा ने पडरौना से विक्रमा यादव
- देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव
- आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से एचएन पटेल
- मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव
- मऊ की मोहम्मदाबाद गोहाना से बैजनाथ पासवान
- बलिया नगर से नारद राय
- जैनपुर की मडियाहूं से सुषमा पटेल
- वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित
- सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल
- मिर्जापुर छानवे से क्रीती कोल को पार्टी ने टिकट दिया है
- प्रयागराज की फाफामउ सीट से अंसार अहमद
- गोंडा की मेहनौन सीट से नंदिता शुक्ला
- तरबगंज से रामभजन चौबे
- मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम
- गौरा सीट से संजय कुमार
- बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से त्रियंबक पाठक
- संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट से जयराम पांडेय
- खलीलाबाद सीट से अब्दुल कलाम
- महराजगंज की नौतवना सीट से कौशलसिंह
- सिंसवा से सुशीला टेबरीवाल
- पनियरा से कृष्णभान को टिकट मिला है