Tuesday - 29 October 2024 - 10:05 PM

UP Election : अखिलेश और जयंत ने मिलकर दिया BJP को तगड़ा जवाब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा घबराई हुई है और जो पहलवान हार जाता है वह कभी काटता है, कभी नोचता है। ये लोग हार चुके हैं, किसान और नौजवान इनको हराएंगे।

इस दौरान अखिलेश यादव को पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करके समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश के अनुसार हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, असली सरप्राइज गुजरात से मिलेगा।

गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में हराने का अन्‍न संकल्प लेने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि यूपी में कोई सरप्राइज देखने को नहीं मिलेगा क्योकि यूपी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, यहां की जनता ने खासकर किसान, नौजवान व्यापारी, हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।अखिलेश यादव ने इस दौरान गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर असली सरप्राइज कहीं से मिलेगा तो वह गुजरात से मिलेगा क्योंकि यूपी के बाद वहां चुनाव होने वाले हैं।

  • यूपी में कुल 403 सीटें हैं
  • यहां सात चरणों में मतदान होना है
  • इन चरणों के तहत
  • 10 फरवरी
  • 14 फरवरी
  • 20 फरवरी
  • 23 फरवरी
  • 27 फरवरी
  • 3 मार्च
  • 7 मार्च को मतदान होगा
  • नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी के मतदाताओं के लिए जिन्ना कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे मुद्दों से हमारा कोई लेना-देना नहीं। हम पढ़े-लिखे हैं। नौकरी की बात करते हैं, झूठ मुक्त सरकार देंगे। आगे जयंत ने कहा कि यूपी चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है। एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ RLD और सपा का प्रयास है. हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com