जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।
इस दौरान वोटरों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक 46.28% मतदान होने की सूचना है। राज्य में सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद उन्हें ठीक कर दिया गया है।
पांचवें चरण में यूपी के कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जैसे बड़े नेताओं की अग्निपरीक्षा इस चरण में है।’
कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं का भाग्य का फैसला पांचवें चरण में होगा।
कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है।