Tuesday - 29 October 2024 - 10:52 PM

UP Election : पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान अब पूर्वांचल में बढ़ाएंगे साइकिल की स्पीड

  • सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान
  • अखिलेश यादव ने कहा-सरकार बनने के 3 महीने के अंदर कराएंगे जाति जनगणना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार जोरदार झटके लग रहे हैं।बीजेपी के लोगों में समाजवादी पार्टी में जाने की होड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ देखने को मिल रही है और समाजवादी पार्टी को रोजाना नये-नये सहयोगी मिलते जा रहे हैं।

अब तक 3 मंत्री समेत 15 विधायक पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान भी साइकिल की सवारी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लड़ते-लड़ते क्यों अयोध्या को छोड़ गए योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव आयोग के साथ बैठक में की यह सिफारिश

उन्होंने रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। इस अवसर पर प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से अपना दल के विधायक आरके वर्मा ने भी सपा की सदस्यता ली। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व सपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। दारा सिंह चौहान ने दावा किया है कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है और जनता बीजेपी को इस बार सत्ता से बेदखल करेगी।

 

यह भी पढ़ें : एक ही मुद्दे पर छह थानों में एसडीएम ने दर्ज कराया सपा नेता के खिलाफ मुकदमा

यह भी पढ़ें : नहीं रहा पत्रकारिता का कमाल

दारा सिंह चौहान ने दलितों पिछड़ों ने बीजेपी की सरकार बनवाई लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दलितों-पिछड़ों के हितों की ही अनदेखी की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बीजेपी की सरकार में जब बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के साछ छेड़छाड़ की गई तो उन्होंने सरकार और बीजेपी को छोडऩे का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान

उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कि जानवरों की गिनती तो हो रही है, लेकिन पिछड़ों की गिनती नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बदलने पर देश और दुनिया के लोगों की निगाहें लगी हुई हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com