जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है। ऐसे में यहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी से लेकर सपा ने अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और चुनावी दंगल में कौन मारेगा बाजी ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन नेताओं का पाला बदलने का खेल भी तेज होता नजर आ रहा है।
पहले दौर के लिए मतदान दस फरवरी को होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। पहले दौर में पश्चिमी यूपी में चुनाव होना है। उधर राजनीतिक दलों की तरफ से अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों को ये तय करना काफी मुश्किल हो रहा है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाये क्योकि दावेदारों की लिस्ट काफी लम्बी है।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच टिकट को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो आज़म खान ने 12 समर्थकों की लिस्ट दी है और टिकट मांगा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
बता दें कि इस समय आजम खान जेल में बंद है लेकिन इसके बावजूद वो अपने करीबियों के लिए अखिलेश से टिकट की मांग की है। उन्होंने कुल 12 लोगों की सूची दी है जिसके लिए वो टिकट मांग रहे हैं।
हालांकि सूत्र बता रहे है कि अखिलेश यादव इसपर राजी नहीं है और बीच का रास्ता तलाशा जा रहा है। आजम की लिस्ट में कई बड़े मुस्लिम चेहरे जो टिकट की चाहत रखते हैं।
जानकारी मिल रही है आजम खान ने कांठ से यूसुफ मलिक, मुरादाबाद देहात से सैय्यद आरिज़ मियां, बदायूं से आबिद रज़ा और सहारनपुर से सरफऱाज़ को को चुनावी दंगल में उतारा जाये लेकिन इसको लेकर अखिलेश यादव ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।