Tuesday - 27 August 2024 - 10:13 PM

UP के आठ पैरा खिलाड़ी पेरिस पैरालम्पिक में दिखाऐंगे दमखम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पेरिस पैरालम्पिक में दुनिया राज्य के पैरा खिलाड़ियों का भी दमखम देखेगी। राज्य के आठ खिलाड़ी पेरिस पैरालम्पिक में हिस्सा लेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों में आईएएस अधिकारी एवं टोक्यो पैरालम्पिक के रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यश कुमार (पैरा कैनो), सिमरन (पैरा एथलेटिक्स), प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), दीपेश कुमार (पैरा एथलेटिक्स) और साक्षी कसाना (पैरा एथलेटिक्स) शामिल हैं। इनसे देश को चार से पांच पदक की उम्मीद है।

यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. कवींद्र चौधरी ने राज्य के एथलीटों में विश्वास जताते हुए कहा कि हमारे प्रतिभाशाली एथलीट पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और पदक जीतकर लौटेंगे। राज्य के खिलाड़ियों को दिल्ली में आयोजित एक समारोह कर पेरिस के लिए रवाना किया गया।

पेरिस में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का नेतृत्व बीएल एग्रो ग्रुप के सीएमडी अशीष खंडेलवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पैरा खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और वे उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

उनकी सफलता न केवल राज्य के लिए गर्व की बात होगी बल्कि पैरा खेलों के समर्थन के महत्व को भी उजागर करेगी।

यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की नव नियुक्त चैयरमैन डा. दीपा मलिक ने भी पैरा खेलों के क्षेत्र में यूपी की बढ़ती ताकत पर जोर दिया। लखनऊ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान और सचिव डा. सुधा बाजपेई ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश ही पूरे देश को पैरा खिलाड़ियों से ढेरों उम्मीदें हैं। राज्य के खिलाड़ी पदकों से साथ लौटेंगे। उन्होंने कहा कि पेरिस पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों का लखनऊ में एक भव्य समारोह आयोजित कर सम्मान किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com