जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने आखिरकार अपने पद को छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुई नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। EWS कोटे से अरुण द्विवेदी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी
इतना ही नहीं काफी विवाद होने के बाद अब अरुण द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस वार्ता बुलायी और अपने इस्तीफे की घोषणा मीडिया में करेगे और साथ अपना पक्ष भी रखेंगे।
ये भी पढ़े: बाबा रामदेव पर IMA करेगा 1,000 करोड़ की मानहानि का केस
वहीं इस पूरे मामले पर मंत्री सतीश ने कहा था कि उनके भाई की अलग पहचान है और साथ में यह भी कहा था किसी तरह की कोई जांच हो उसे करवा सकता है।
बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी सोशल एक्टिविस्ट पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने राज्यपाल व यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को शिकायती पत्र लिख अरुण द्विवेदी के ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जांच की मांग की थी।
ये भी पढ़े: WHO ने कहा- दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी
ये भी पढ़े: शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, कहा-नहीं तो गंगा शव वाहिनी…
हालंकि, कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे के मुताबिक उनके पास नियुक्ति प्रक्रिया के सारे साक्ष्य मौजूद हैं. उनका कहना है कि यदि कोई एजेंसी जांच भी करना चाहती है तो वह उसके लिए तैयार है।
उनके मुताबिक, किसी मंत्री के भाई होने की वजह से किसी की योग्यता कम नहीं हो जाती. उन्होंने अपने पास किसी भी तरह की सिफारिश आने की बात का भी खंडन किया।
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : प्रदर्शनकारी किसान मना रहे हैं काला दिवस
ये भी पढ़े: WHO ने कहा- दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी
ये भी पढ़े: हाईकोर्ट पहुंचा वॉट्सऐप, कहा-नए नियमों से होगा प्राइवेसी…