जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर अब गांवों में भी दिखने लगा है। पिछले महीने तो कोरोना की भयावहता की वजह से यूपी पूरे देश में चर्चा में था।
फिलहाल यूपी सरकार कोरोना प्रबंधन को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। सरकार के मुताबिक प्रदेश को कोरोना की वजह से स्थिति बदहाल नहीं है।
वहीं योगी सरकार के विधायक, मंत्री भी सरकार को पत्र लिखकर कोरोना की स्थिति से सरकार को अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि कोविड-19 के डर से भी लोग मर रहे हैं।
शाहजहांपुर (यूपी) में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री खन्ना ने कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं, वो बीमारी को लेकर डर फैला रहे हैं जिसकी वजह से भी कई मौतें हो रही हैं।
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज: कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें वहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।@myogiadityanath @narendramodi @UPGovt pic.twitter.com/mk8J3aNLDm
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) May 9, 2021
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि डर के माहौल को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि , “कोविड पॉज़िटिव पाये जाने के बाद लोग दूसरों को भयभीत करते हैं जिसकी वजह से भी मृत्यु दर बढ़ी है।”
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले
यह भी पढ़ें : सात दिन में कम हुए 50 हजार एक्टिव केस, नए केस में गिरावट जारी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सरकारी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जो लोग यहां कोरोना का उपचार करा रहे हैं, वो इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
मंत्री ने दावा किया कि यूपी सरकार की सक्रियता की वजह से प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आयी है।
विगत 24 घंटों में 02 लाख 29 हजार 186 टेस्ट किए गये हैं। इसमें RT-PCR के माध्यम से सम्पन्न टेस्ट्स की संख्या 01 लाख 11 हजार से अधिक है। विगत 24 घंटों में 23,333 नये मामले मिले हैं तथा स्वस्थ होने के पश्चात 34,636 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 9, 2021
हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल यूपी उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : BJP के इस सांसद ने UP की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, लिखा योगी को पत्र
यह भी पढ़ें : UP में 140 पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत लेकिन…
रविवार को यूपी में कोरोना के 23 हजार से ज़्यादा नये मामले दर्ज किये गए और 296 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। प्रदेश में अब तक 15 हजार से ज़्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो चुकी है।
रविवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लगाये गए आंशिक कोरोना कर्फ़्यू को 17 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया था, जो पहले सोमवार सुबह समाप्त होना था।