जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रहा है। तापमान 40 डिग्री के पार जाता दिख रहा है। लोग सितम बरपा रही इस गर्मी से बेहाल हैं।
यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में आग बरस रही है। आम आदमी से लेकर पेड़-पौधे, जानवर सभी बेहाल हैं। यूपी की बात करें तो पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन कई जगहों पर गर्मी अपने ऊफान पर आ गई है।
मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू चलने लगी है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी का कहर लोगों पर टूट रहा है। गर्म हवाओं ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। उधर भीषण गर्मी की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों का वक्त बदलने का फैसला किया है।
इस बारे में जलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार से कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और सभी बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से लेकर के दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा।
इसके अलावा कक्षा 9 से लेकर के 12 तक के सभी विद्यालयों का नया समय सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक होगा. जो भी स्कूल प्रबंधन इस आदेश को नहीं मानेंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि लखनऊ में तापमान अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोपहर ये पार और बढ़ जाता है। इस वजह से छोटे बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।