जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराध ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दरअसल यूपी के गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम एक ठेकेदार की पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी गई है।
पूरा मामला लखनऊ गोसाइंगंज इलाके के बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार की हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर सारा विवाद था और मौजूद मंदिर के पुजारियों ने इसका विरोध किया था लेकिन मामला तब और आगे बढ़ गया जब विवाद हुआ और पुजारियों ने मिलकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर डाली।
पूरी घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो आनन-फानन मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मरने वाले ठेकेदार की पहचान निर्मल अग्निहोत्री के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के 43 शहर और शहरी समूह हुए रेस टू ज़ीरो में शामिल
इसके साथ भूमि विवाद में पहले भी पुजारियों और ठेकेदार के बीच घमासान देखने को मिल चुका है। यूपी में पीट-पीटकर हत्या की 24 घंटे में तीसरी सामने आ चुकी है। गुरुवार को गोरखपुर में शराब को लेकर कर्मचारी मनीष और संभल में रोटी को लेकर ट्रांसपोर्टर खेमपाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आ चुका है।
मरने वाले निर्मल मूल रूप से हरदोई के जयसिंह बालागंज निवासी है और वो यहां पर पत्नी शशि, बेटों प्रशांत व प्रतीक के साथ रहता था। स्थानीय लोगों की माने तो मामला शाम छह बजे का है जब मंदिर परिसर के पास भरे पानी को मजदूरों से निकलवा रहा था।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की संपत्ति बढ़कर हुई 3.07 करोड़
यह भी पढ़ें : SC के ई-मेल्स में पीएम की तस्वीर पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति
स्थानीय लोगों की माने तो इस दौरान मंदिर के पुजारियों चन्द्र पाल उर्फ बबलू व उसके भाई ओम प्रकाश उर्फ सत्तू ने निर्मल को बुलाया और फिर वहां पर जोर-जोर से लड़ाई की आवाज सुनाई देने लगी।
इसके बाद स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक तीन-चार पुजारी व उनके साथियों ने खून से लथपथ निर्मल को गेट के बाहर छोडक़र वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में मजदूर व आस पास के लोगों ने ट्रस्ट संचालक गणेश को इस वारदात की जानकारी दी और फौरन अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और डॉक्टरों ने उसे मरा घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए बताया है कि पुजारी चन्द्र प्रकाश, उसके भाई ओम प्रकाश, भीष्म उर्फ पिन्टू, पप्पू और इनके साथी रविन्द्र कुमार, धर्मराज को नामजद कराया गया है। ये सभी फरार है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।