जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है। कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे पिछले दो हफ्ते से राज्य में ज्यादा टेस्टिंग होना है। बीते दो हफ्तों में सात ऐसे राज्य हैं जिन्होंने कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाई है। इन राज्यों में तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और दिल्ली हैं।
उत्तर प्रदेश में अब दो हफ्तों, 2 जुलाई से 15 जुलाई तक के आंकड़े देखें तो 4 लाख सैंपलों की जांच हुई। जिसके बाद आई रिपोर्ट में पाया गया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले पिछले 15 दिनों में ढाई गुना बढ़ गए हैं। मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि जहां 15 दिन पहले एक दिन में 900 संक्रमित मरीज मिल रहे थे, वहीं अब प्रतिदन करीब दो हजार तक मिलने लगे हैं। हालत यह है कि ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या अब कम होती जा रही है।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद: शिकायत करने पर पत्रकार की हत्या, विपक्ष बोला यूपी में जंगलराज
हालांकि पहले दौर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित मेरठ और आगरा में हालात अब बेहतर हैं लेकिन लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बता दें कि अब तक यूपी में 47,000 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है।
कोरोना मरीजों के इलाज में लगे विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि बारिश के मौसम में कोरोना वायरस हवा में भी मिलने लगा है। पहले जहां खांसने और छींकने में ही वायरस एक दूसरे में जाता था। अब आपस में बातचीत में भी वायरस एक दूसरे को संक्रमित कर रहा है। लगातार जांच बढ़ने से भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं।
मौजूदा समय में 47 हजार से ऊपर टेस्टिंग आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट मशीन से की जा रही है। इसके साथ ही चिकित्सक अनलॉक हो रही गतिविधियों को भी वायरस के तेजी से बढ़ने की एक वजह बता रहे हैं।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी कहते हैं कि अनलॉक होने के कारण लोगों की जागरूकता कम हुई है। बारिश के मौसम में नमी के कारण वायरस हवा में तैरता रहता है।
साधारण बातचीत में ही कोरोना वायरस फैल रहा है। ये स्थितियां अब चिंतित करने वाली हैं। इसीलिए प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर सर्वे किया गया। इसमें करीब पौने दो लाख लोगों में खांसी-बुखार और नाक बहने के लक्षण पाए गए थे। इनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।
कोरोना एक्टिव केस में टॉप 10 जिले
जिला एक्टिव केस
लखनऊ 2861
कानपुर 1301
गाजियाबाद 1282
नोएडा 979
वाराणसी 941
झांसी 894
गोरखपुर 569
बरेली 567
प्रयागराज 540
अलीगढ़ 532