जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आगामी जिला पंचायत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने राज्य को पूर्वी और पश्चिमी जोन में बांटकर उपाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा दोनों जोन को भी तीन-तीन जोन में बांटकर उसकी जिम्मेदारी महासचिव स्तर के पदाधिकारियों को सौंपी है। साथ ही हर जोन में शामिल जिलों के लिए भी सचिव स्तर के पदाधिकारी को जिलेवार प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आगामी उत्तर प्रदेश ज़िला पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु गठित की गयी समिति में मनोनीत करने के लिए महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी का धन्यवाद। उन्होंने अपने ट्वीट में एक लेटर भी पोस्ट किया है। जिसमे जिला पंचायत चुनाव तैयारी समिति के 13 सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है।
आगामी उत्तर प्रदेश ज़िला पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु गठित की गयी समिति में मनोनीत करने के लिए महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय श्रीमती @priyankagandhi जी व @INCUttarPradesh अध्यक्ष श्री @AjayLalluINC जी का धन्यवाद । pic.twitter.com/1yVMaRvnmF
— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) November 12, 2019
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं लल्लू अपनी भूमिका बखूबी निभाने में जुट गए हैं और कांग्रेस को जमीनी स्तर पर खड़ा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस सूबे में अपनी वापसी का सपना देख रही है। जिसके लिए पार्टी ने पंचायत स्तर पर सक्रिय हिस्सेदारी की रणनीति बनाई है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के विषय में ये बातें जानते हैं !
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा