जुबली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एकबार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि अजय कुमार लल्लू सोनभद्र में भाजपा सरकार के उत्पीड़न के शिकार हुए आदिवासियों के बलिदान को याद करते हुए 17 जुलाई को ‘बलिदान दिवस’ कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासियों की स्मृति में पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।
इसी दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भारी पुलिस बल ने रास्ते में रोका एवं गिरफ्तार करके गोपीगंज गेस्ट हाउस में रखा है।
अजय कुमार लल्लू के ट्विटर से भी एक ट्वीट किया गया है। जिसमे लिखा है कि, उम्भा सोनभद्र के नरसंहार में शहीद हुए दलितों – आदिवासियों को श्रद्धांजलि देना गुनाह है क्या? ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ इस तरह कुचला जायेगा? हमें अकारण क्यूँ रोका जा रहा है?
उम्भा सोनभद्र के नरसंहार में शहीद हुए दलितों – आदिवासियों को श्रद्धांजलि देना गुनाह है क्या? ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ इस तरह कुचला जायेगा?
हमें अकारण क्यूँ रोका जा रहा है? pic.twitter.com/yFlNFFYSnB
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 16, 2020
यह भी पढ़ें : दलित किसान दंपति पर बर्बरता के मामलें में नपे एसपी और कलेक्टर
यह भी पढ़ें : खाकी का ये चेहरा आपको भी डरा सकता है…