न्यूज़ डेस्क
भले ही राम मंदिर निर्माण का मार्ग सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता इस मुद्दे को अभी भी भुनाने में लगे हुए है। इसका ताजा उदाहरण झारखण्ड विधानसभा चुनाव में देखा जा सकता है।
चाहें पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हों या फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सभी के चुनावी भाषण सुने तो उनका लक्ष्य राम मंदिर निर्माण को साधने में ही दिखता है।
बीते कल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए। ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री कद के किसी भाजपा नेता ने मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से योगदान देने को कहा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड में चुनाव रैली में गये थे। वह भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए बागोदर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सुलझाया जा सका। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले व कुछ अन्य पार्टियां लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल नहीं चाहती थीं।’
उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा. हर परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए।’
झारखंड चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया और उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया, एक प्रणाली जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती हैं। वहीं कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।’
योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह, हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई व पारसी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं।
इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में यातना दी गई और शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं। कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले जैसी पार्टियां इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
क्या कहा था पीएम मोदी ने
इसके अलावा प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कहा था कि धनबाद में रामजन्मभूमि को लेकर जो विवाद सदियों से चल आ रहा था, इसको कांग्रेस ने जानबूझकर उलझाया, उसको शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे। अब आप खुद देख रहे हैं कि कैसे अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए सभी मार्ग खुल चुके हैं।
अमित शाह ने दिया था ये बयान
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया था। झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा।
राज्य के लातेहार में उन्होंने कहा कि आप बताइए, राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं? मगर ये कांग्रेस पार्टी न्यायालय में केस ही नहीं चलने देती थी। अभी उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय कर दिया है। अब राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा।