Tuesday - 29 October 2024 - 11:37 AM

क्‍या होगा ओमप्रकाश राजभर का भविष्‍य

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सुहेलदेव भारतीय समज पार्टी (सुभासपा) के रिश्‍ते भी पूरी तरह से ख़त्म हो गए हैं। बीजेपी और योगी सरकार ने राजभर से अलग होने का मन पूरी तरह से बना लिया है।

जानकारी के अनुसार, सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से हटा दिया गया है। सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्‍त करने की सिफारिश राज्‍यपाल से की थी, जिसके बाद राज्‍यपाल राम नाईक ने ओमप्रकाश राजभर को तात्‍कालिक प्रभाव से पद मुक्‍त कर दिया है। इसका ओमप्रकाश राजभर ने स्वागत किया है।

इतना ही नहीं ओपी राजभर के जिन नेताओं को राज्य में मंत्री पद का दर्जा दिया गया था, उन्हें योगी आदित्यनाथ ने वापस लेने की सिफारिश कर दी है। जिसके बाद राजभर के साथ 5 निगमों में सुहेलदेव समाज पार्टी के 7 अध्यक्ष पद मुक्त हो गए हैं। ओम प्रकाश राजभर के साथ-साथ उनके बेटे अरविंद राजभर की भी निगम के अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी है।

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं सभी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। बता दें कि ओपी राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे।

ये भी पढ़े: मतदान ना देना और नोटा एक बात नहीं

दरअसल, पूरी रार लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर शुरू हुई थी। राजभर बीजेपी से दो सीटें मांग रहे थे। बीजेपी ने उन्हें घोसी लोकसभा सीट से उनके बेटे अरविंद राजभर को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। इस ऑफर को राजभर ने यह कहकर ठुकरा दिया था कि बीजेपी उनकी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म करना चाहती है।

इसके बाद 13 अप्रैल को राजभर ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया। इसके बाद राजभर ने बीजेपी के खिलाफ 39 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। इतना ही नहीं जहां-जहां उसके उम्मीदवार का पर्चा खारिज हुआ वहां उन्होंने गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया।

डेढ़ महीने तक चले लोकसभा चुनाव के दौरान राजभर लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भा कहा कि अब उनका बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन सरकार उसे स्वीकार नहीं कर रही है।

इतना ही नहीं राजभर ने चुनाव आयोग से यह शिकायत भी की कि बीजेपी उनकी तस्वीर का उपयोग चुनावी लाभ पाने में कर रही है। उधर एक रणनीति के तहत बीजेपी ने राजभर के हमलों पर कभी कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये भी पढ़े: PM की कुर्सी पर कौन- जुबिली पोस्ट पर सबसे बड़ा Exit Poll

इससे पहले 23 मई को चुनाव परिणाम आने से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भविष्‍यवाणी की है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को 50 से 60 सीटें मिलेंगी।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘इस बार किसी भी दल को देश में पूरा बहुमत नहीं मिलेगा। लेकिन पूर्वांचल में सपा-बसपा के गठबंधन को भारी जीत मिलेगी। पूर्वांचल की कम से कम 30 सीटों पर हमारा साथ न मिलने से बीजेपी को प्रभाव पड़ेगा। गोरखपुर, गाजीपुर और बलिया सीट बीजेपी हार रही है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com