Monday - 28 October 2024 - 3:42 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री

जुबिली न्यूज़ डेस्क

जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान पड़ने की घड़ी पास आ रही हैं। वैसे वैसे सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी भी लगातार जमकर रैलियां कर रही है। अब बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारको में से एक योगी आदित्यनाथ की एंट्री भी होने वाली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में पहले चरण में मतदान के लिए छह दिन में 18 रैलियां करेंगे। आज से सीएम योगी की चुनावी रैलियों की शुरुआत होने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैमूर से चुनावी रैली की शुरुआत होगी। यहां के रामगढ़ विधानसभा में योगी आदित्यनाथ पहली जनसभा करेंगे।

इसके बाद सीएम दोपहर 12 बजे कैमूर जिले से अरवल के लिए रवाना होंगे। 1 बजे अरवल विधानसभा में जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी रोहतास में जनसभा करेंगे। इसके बाद सीएम योगी शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से लखनऊ वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़े : अब बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता की पत्नी पर की अभद्र टिप्पणी

ये भी पढ़े : CBI के छापे से संकट में आया पूर्वाञ्चल का ये ब्राह्मण बाहुबली परिवार

21 अक्टूबर यानी बुधवार को सीएम योगी बिहार के चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दिन यहां सीएम यहां तीन जनसभाएं करेंगे। पहली बड़ी जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधनसभा में होगी। जमुई से इंटरनेशनल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़े : अजय कुमार लल्लू ने बताया यूपी में कैसे खड़ी होगी कांग्रेस

ये भी पढ़े : बिहार के सियासी टर्निंग ट्रैक पर क्या‍ गुल खुलाएगी इन नेताओं की जुगलबंदी

इसके बाद मुख्यमंत्री भोजपुर रवाना होंगे। यहां की तरारी विधानसभा में अगली जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री की तरारी विधानसभा में जनसभा होगी। वहीं तीसरी जनसभा राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे होगी। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पटना से लखनऊ रवाना होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com