न्यूज डेस्क
कांग्रेस में इंदिरा गांधी की झलक लेकर आंधी की तरह आईं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सुनामी के बाद उत्तर प्रदेश को अपनी नाक की लड़ाई बना ली है और अब प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुख्य विरोधी बनने की रणनीति पर काम कर रहीं हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बढ़े अपराध को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया है। योगी ने कहा है कि प्रियंका गांधी का ट्वीट अंगूर खट्टे होने का मामला है। प्रियंका गांधी की पार्टी और उनके भाई यूपी से हार गए हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने पूछा था कि क्या प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने अपराधियों का सामने समर्पण कर दिया है?
गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है
2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं |रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति ज़ब्त की गयी है
डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है https://t.co/DE9KmtRBtK— UP POLICE (@Uppolice) June 29, 2019
पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। मगर राज्य की बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?’
ये भी पढ़े: बीजेपी के ही प्लान से योगी को घेर रहीं हैं प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ट्वीट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि यह मामला अंगूर खट्टे जैसा है। उनकी पार्टी के अध्यक्ष यूपी से हार गए हैं, इसलिए दिल्ली, इटली या इंग्लैंड में बैठकर उन्हें सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ टिप्पणी करनी होती है।
इस बीच मेरठ से सौ हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी पलायन नहीं कर रहा है। अब हम सत्ता में आए हैं तो कौन पलायन करेगा? हो सकता है व्यक्तिगत विवादों के चलते कुछ लोगों ने घर छोड़ दिया हो लेकिन कोई पलायन नहीं हुआ है।