न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार की इस बैठक में दर्जन भर प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों में गृहकर की स्वकर प्रणाली को लागू किया जा सकता है। साथ ही अन्य कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
- मेरठ में 400 केवी बिजली लाइन का प्रस्ताव ।
- सरकारी कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए नियमावली में बदलाव संबंधी प्रस्ताव ।
- ग्राम्य विकास विभाग की अम्बेडकर ग्राम रोजगार योजना के टास्क फोर्स गठन सम्बन्धी प्रस्ताव ।
- ई-स्टांप नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव ।
- तहसीलों के स्टांप वेंडरों को ई-स्टांप बेचने की सुविधा मिलेगी ।
- मदरसा आधुनिकीकरण योजना में केंद्र और राज्य के अंश का निर्धारण सम्बन्धी प्रस्ताव ।
- मैत्रेय परियोजना के भविष्य के संबंध में प्रस्ताव ।
- उत्तर प्रदेश पालिका परिषद अधिनियम संशोधन का प्रस्ताव ।
- बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लागत और नियम सम्बन्धी प्रस्ताव ।