जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सर्वोच्च वरीय खिलाडी प्रयागराज के आदित्य त्रैहन ने रायबरेली के देवांश सान्याल को सफेद मोहरों से खेलते हुए हराया।
द्वितीय बोर्ड पर लखनऊ के संयम श्रीवास्तव ने आगरा के देवांश राठौर को, तृतीय बोर्ड पर वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी ने गौतमबुद्ध नगर के गार्थ पाण्डेय को, चतुर्थ बोर्ड पर गोरखपुर के रक्षित शेखर द्विवेदी ने प्रयागराज के हसन जावेद को, पांचवे बोर्ड पर गाजियाबाद के प्रियांश अरोडा ने लखनऊ के जयेश किशोर को तथा छठे बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के अहान अलसिसेरिया ने उन्नाव के क्षितिज दीक्षित को पराजित किया। प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद बीस खिलाडी पूर्ण अंक अर्जित कर दूसरे चक्र में प्रवेश कर गये है।
बालिका वर्ग में सर्वोच्च वरीय वाराणसी की ऐशानी पाठक ने गाजियाबाद की भुवी चैहान को, दूसरे बोर्ड पर गोरखपुर की दीपांजली श्रीवास्तव ने उन्नाव की अदिति को, तीसरे बोर्ड पर रायबरेली की दृष्ना गर्ग ने लखनऊ की अजा थपलियाल को पराजित कर पूर्ण अंकों के साथ द्वितीय चक्र में प्रवेश कर लिया है।
प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद 6 खिलाडी पूर्ण अंक अर्जित कर दूसरे चक्र में प्रवेश कर गये है। एच ए एल लखनऊ कैम्पस में प्रतियोगिता का आज विधिवत उद्घाटन किया गया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुनील कुमार श्रीवास्तव, जीएम एचएएल एवं अजय दीप सिंह, अध्यक्ष यूपी नान ओलम्पिक एसोसियेशन ने क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
एचएएल स्कूल की प्रिंसिपल कैप्टन किरन मिश्रा ने भविष्य में अन्य शतरंज प्रतियोगिताऐं भी कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यूपी चेस sports एसोसियेशन के महासचिव एके रायजादा, यूपी नान ओलम्पिक एसोसियेशन के महासचिव ए0के0 सक्सेना, उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमेन एचएएल स्कूल रवि प्रकाश सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।मुख्य निर्णायक आनंद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 6 चक्रों में फिडे नियमों के अन्तर्गत खेली जायेगी तथा प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम दो खिलाडी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।