स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर लगातार टूट रहा है। भारत में इसके चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत कोरोना वायरस से लड़ रहा है और कई बड़े कदम भी उठा रहा है।
दूसरी ओर यूपी में 13 ऐसे लोग है जो कोरोना वायरस से पीडि़त बताये जा रहे हैं। यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार चार लोग पूरी तरह से ठीक हो गए है जबकि 13 लोगों ऐसे है जो कोरोना से पीडि़त है।
ये भी पढ़े: कोरोना की तबाही से दिवालिया हो रही Airlines
इनमें 12 भारतीय है जबकि एक विदेशी है। हालांकि योगी सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए सूबे के सभी स्कूल-कॉलेजों में 2 अप्रैल तक की छुट्टी करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े: फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल अड़े, अब क्या करेंगे कमलनाथ
इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेजों में चल रही परिक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ है। बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस से 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अगर भारत की बात की जाये तो देशभर में 128 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24 घंटे में 12 नए कोरोना वायरस के मामले भी सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े: CoronaVirus :विदेशों से लौटे भारतीयों की है अजीब डिमांड