जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार शाम को होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार में कई नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि\ ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। वहीं रालोद के खेमे से एक दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। बीजेपी के खेमे से एक- दो और मंत्री हो सकते हैं।
बता दे कि राष्ट्रीय लोक दल से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 तथा बीजेपी से तीन नेताओं को मंत्री बनाने का भरोसा दिलाया गया है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को एक सीट दी गई है।
उधर योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द किया जा सकता है और नये मंत्रियों को जगह दी जा सकती है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पांच मांच को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
ये एक तरह से छोटा मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें राजभर की पार्टी से एक, जयंत चौधरी आरएलडी से 2 था बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे को मौका दिया जा सकता है