जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीच कई जगहों पर हंगामा हो रहा है. वहीं इस हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इस शिकायत के बाद अब आयोग के ओर से एक्शन लिया गया है. इस एक्शन के तहत अलग-अलग जगहों के 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, ‘मतदाताओ के पहचान पत्र की जांच किए जाने की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है, इस संबंध मे मीरापुर विधानसभा एवं सीसामऊ मे ऐसी शिकायत पाए जाने पर 02-02 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया. सभी को निर्देशित किया गया है की मतदान कार्मिकों द्वारा ही मतदाता की पहचान की जाएगी.’
वहीं एक वीडियो शेयर करते हुए डिंपल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैनपुरी की करहल विधानसभा में सत्ता के इशारे पर मतदाताओं पर दबाव बना रही पुलिस, लोकतंत्र से हो रहा खिलवाड़. संज्ञान ले चुनाव आयोग.’ वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यही वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया.
अखिलेश यादव ने वोटरों से की ये अपील
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं.’
उन्होंने कहा कि अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें.