जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खाकी लगातार सवालों के घेरे में है। आलम तो यह है कि अपराधी यूपी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसके आलावा समय-समय पर यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिलता रहता है।
ऐसा ही एक चेहरा बुलंदशहर में देखने को मिला जब उप्र के बुलंदशहर के खुर्जा थानाक्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेच रहे एक व्यवसायी की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा।
हालांकि इस दौरान पुलिस ने 6 दुकानदारों को हिरासत में ले लिया लेकिन कारोबारी की मासूम बेटी लगातार पुलिस के आगे गिड़गिड़ाती व गाड़ी पर सिर पटकती रही और अपने पिता को छोडऩे के लिए गुहार लगाती रही।
बच्ची अपने पिता को छोडऩे के लिए गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
ये भी पढ़े: जानिए कैसे इस दिवाली लाखों कमाएंगे Online Games वाले
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट से अर्नब की ज़मानत मंज़ूर, महाराष्ट्र सरकार को फटकार
आलम तो यह रहा कि काफी समय तक मासूम अपना सिर पटक-पटककर रोती रही, लेकिन पुलिस वालों ने किसी तरह बच्ची हटा दिया और दुकानदार को अपने साथ लेकर वहां से चले गए।
In UP's Bulandshahar district, police crackdown against vendors selling crackers, despite ban, in a busy market in Khurja area. Bulandshahar is among 13 of the cities in state where there is blanket ban on crackers. pic.twitter.com/owFO1pqZPo
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 13, 2020
मामला तब और बढ़ गया जब सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इस पूरी घटना की जानकारी सूबे के मुखिया योगी को हुई तो उन्होंने फौरन एक्शन लेते हुए दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े: हारे हुए सुपुत्र लव सिन्हा के लिए क्या कहा बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा ने
ये भी पढ़े: कमला हैरिस के बाद एक और भारतीय अमेरिका के शीर्ष पद पर
इसके बाद बच्ची के पिता को छोड़ दिया गया है। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है। सीएम योगी ने पटाखा विक्रेता के घर में वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों दिवाली की मिठाई भिजवाई।
ये भी पढ़े:क्या नीतीश के सीएम बनने में हैं मुश्किलें, बीजेपी में हलचल शुरू
ये भी पढ़े: नहीं ठीक हो रही हैं झाइयां तो इसे आजमाएं
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग पुलिस के इस तरह के अमानवीय चेहरा को लेकर गुस्से में है।